अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

August 28, 2018 0 Comments


स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ ही आप अपने घर पर बैठे-बैठे अपने घर के किसी भी मेम्बर का आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है , तो किस तरह से आधार कार्ड को डाउनलोड करना है यह जानने के लिए आप हमारा ये पोस्ट को पूरा पढ़िए |

how to download aadhar card



  अपने Andriod मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?   


अगर आप अपने Andriod मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है , तो इसके आपको सबसे पहले करना ये होगा आपको सबसे पहले mozila firefox ब्राउज़र को डाउनलोड करना होगा और अगर आप आधार कार्ड करने के लिए google chrome ब्राउज़र का use करोगे तो आप उस ब्राउज़र से आधार कार्ड डाउनलोड नही कर पाओगे , क्योकि जब आप आधार कार्ड डाउनलोड करने के आपना आधार नो. डालोगे तो वो सभी नो. सही से नही डल पाएंगे  इसी लिए सबसे पहले आप अपने Andriod मोबाइल में Mozila Firefox ब्राउज़र का ही use करें ,

  स्टेप : - 1     ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस link पर click करें , जो पेज open होगा उसमे आप एक फॉर्म मिलेगा जो आप भर देना होगा | 

 स्टेप : -  2        जब आप इस पेज को open करोगे तब एक पॉप उप open होगा जिसमे  आपको करेंगे तो जिसमे आपको ये बताया गया होगा की जब आपको आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा तो उस पर एक पासवर्ड लगा होगा ,तो उसी पासवर्ड के बारे में आपको बताया जायेगा जो मैं भी आपको नीचे बता दूंगा , आपको इस पॉप उप को आपको कट कर देना होगा |

  स्टेप  : - 3  

अब आपके सामने एक फॉर्म open जिसमे आपको आपनी कुछ डिटेल्स भर देनी होगी, सबसे पहले आपको यहाँ ये देख लेना होगा की अगर आप आपके पास आधार का नो. पहले से ही है तो आप यहाँ पर आधार कार्ड पर क्लिक कर दीजिए नही तो  Enrolment id पर क्लिक कर दीजिये enrolment id वो है जो आपको अपना आधार कार्ड बनवाते है एक स्लिप दी गयी थी उसी में ही आपको अपना enrolmet id मिल जाएगा ,
आपको ये सभी डिटेल्स भर देनी होगी आपका आधार नो. , आपका नाम जो की आपने आदर कार्ड बनवाते समय दिया होगा ,आपके area का पिन कोड ,captcha फिर आपको request OTP पर क्लिक कर देना होगा 



  स्टेप : - 4      जब आप request otp पर क्लिक कर देंगे तब आपके मोबाइल मो. पर एक otp पासवर्ड आ जाएगा ( ये पासवर्ड उस मोबाइल पर आएगा जिस पर जो की आपने आधार कार्ड बनवाते समय दिया होगा ) ये 6 अंक का पासवर्ड होगा , अब आपको ENTER OTP में ये पासवर्ड डाल देना होगा |

स्टेप : - 5    अब आपको DOWNLOAD AADHAR पर क्लिक कर देना और आपका आधार कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जाएगा

 स्टेप : - 6    जब आप डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को डाउनलोड करेंगे तो ये एक पासवर्ड मांगे जो की होगा आपके नाम शुरू के चार शब्द CAPITAL लैटर में और और आपके जन्म का वर्ष, जैसे की  मेरा नाम है LALIT और मेरा जन्म तिथि की वर्ष है सन 2000 तो आधार का पासवर्ड होगा ( EXP. LALI2000 ) आपको पासवर्ड के बीच में को भी space नही देना है |

  अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?   


जब आप अपने कंप्यूटर से आधार कार्ड को डाउनलोड करेंगे तो जिस तरह से मैंने आप को ऊपर बतया है उसी तरह से ही आप अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे , बस आपको यहाँ पर किसी भी ब्राउज़र का use कर सकते आधार कार्ड डाउनलोड लारने के लिए |



 अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरुर करे अपने दोस्त,भाई,रिश्तेदार सभी के साथ शेयर कर दीजिये THANKS YOU

Lalit Verma

Some say he’s half man half fish, others say he’s more of a seventy/thirty split. Either way he’s a fishy bastard.

0 Comments: